लॉकडाउन में मां ने बाहर जाने से डाटा, तो गटक लिया सैनिटाइजर

लॉकडाउन में ट्रांजिट कैंप निवासी एक युवक की मां ने उसे बाहर जाने से डांटा तो उसने बुधवार को सैनिटाइजर पी लिया। मूल रूप से पीलीभीत का रहने वाला ट्रांजिट कैंप निवासी सुमित कुमार सिडकुल की एक निजी कंपनी में काम करता है।


बुधवार को मां नेत्रादेवी ने सुमित से लॉकडाउन के कारण घर से बाहर जाने को मना किया तो सुमित ने गुस्से में 100 एमएल सैनिटाइजर की बोतल गटक ली। आनन-फानन में पड़ोसी अमित की मदद से उसे जिला अस्पताल लाया गया। डॉ. गगन ने कहा कि सुमित के पेट से सैनिटाइजर निकाल दिया है। उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। हालत पहले से ठीक है।