अब जंगल का चारा और राशन ही खाएंगे कॉर्बेट पार्क के हाथी, खोजी कुत्तों को भी दिया जाएगा केवल डॉग फूड

कॉर्बेट पार्क में पालतू हाथी और खोजी कुत्तों पर विशेष नजर रखी जा रही है। ऐसा अमेरिका के एक जू में बाघिन के कोरोना संक्रमित होने के बाद किया जा रहा है। हाथियों को अब जंगल का चारा और खोजी कुत्तों को केवल डॉग फूड ही दिया जाएगा।


एनटीसीए की एडवाइजरी में कॉर्बेट नेशनल पार्क के कालागढ़ कैंप में रखे हाथियों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। कॉर्बेट के पशु चिकित्सक डॉ. दुष्यंत शर्मा के अनुसार अब हाथियों को गन्ना नहीं दिया जाएगा, क्योंकि गन्ने बाहर से आते हैं। ऐसे में उनके संक्रमित होने का खतरा भी बना है। अब उन्हें गेहूं, गुड़, चना और बड़-सेमल के पत्ते और पेड़ों की छाल खिलाई जाएगी।

वहीं, खोजी कुत्तों में संक्रमण की आशंका को देखते हुए उन्हें केवल डॉग फूड दिया जा रहा है। पहले उनके खाने के लिए रामनगर से मीट लाया जाता था, लेकिन अब मीट नहीं दिया जा रहा है।